भारतीय क्रिकेट जगत में छक्को की बारिश करके लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले युवराज सिंह के 38वें जन्मदिन पर फैंस से लेकर कई सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. युवराज को अपने साथी खिलाड़ियों से भी जन्मदिन की विशेज मिली. रोहित शर्मा और युवी के डांस मूव के वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. आइये देखते हैं युवी को विश करने वालों ने किस तरह से उन्हें विश किया हैं.

युवी को विश करने के चक्कर में पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर युवराज सिंह को उन्हें बर्थडे विश किया. हालांकि इस दौरान सौरव गांगुली से एक बड़ी चूक हो गई, जिसकी वजह से फैंस ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक भी बनाया. सौरव गांगुली ने युवराज सिंह को अपनी और उनकी फोटो अपलोड कर विश किया हालांकि इसी स्टेप के दौरान उनसे गलती हो गई. दरअसल गांगुली ने गूगल से युवराज और अपनी फोटो का स्क्रीनशॉट लिया और एक मैसेज लिख उसे ट्विटर पर अपलोड कर दिया. गांगुली इस फोटो को क्रॉप करना भूल गए. गांगुली के लिए एक फैन ने लिखा कि वो बहुत भोले हैं. वहीं कई फैंस ने उन्हें फोटो क्रॉप करने की सलाह दे डाली.
युवराज सिंह को उनके जन्मदिन के मौके पर गुरुवार को जमकर बधाइयां मिली. टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा ने सिक्सर किंग के साथ अपने डांस का वीडियो शेयर किया. वहीं युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ से लेकर भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने इस चैंपियन खिलाड़ी को सलाम किया. टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी युवराज सिंह को अपने अंदाज में विश किया.