कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की ह’त्या करने वाले गैं’गस्टर विकास दुबे खेल अब ख़त्म हो चुका है. ए’नकाउंट’र में उसकी मौ’त हो गई है. अब इस बात की चर्चा जोरों से चल रही है कि उसके ऊपर जो 5 लाख का इनाम घोषित किया गया था वो किसे मिलेगा? दरअसल कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की ह’त्या कर विकास फरार हो गया था. तब पुलिस ने उसके ऊपर 5 लाख का इनाम घोषित किए था.

विकास को 9 जुलाई को उज्जैन में महाकाल मंदिर से पुलिस ने हिरासत में लिया था. बताया जा रहा है कि मंदिर के फूलवाले ने सबसे पहले विकास की सूचना पुलिस को दी थी. सुरेश माली उज्जैन में महाकाल मंदिर के बाद फूल माला की दुकान लगाता है. जब मंदिर में जाने के लिए विकास उससे फूल खरीदने आया तो उसने सुरेश से मंदिर में दर्शन व्यवस्था के बारे में पूछा. इस दौरान विकास ने अपना मास्क नीचे किया तो दुकानदार सुरेश माली ने उसे तुरंत पहचान लिया. उन दिनों हर न्यूज चैनल पर विकास की ख़बरें छाई हुई थी, उसकी तस्वीरें छाई हुई थी. सुरेश माली को इस पर शक हुआ तो उसने मंदिर के दो सुरक्षाकर्मियों को इस बारे में बताया था. बाद में उज्जैन पुलिस वहां पहुंची और विकासव दुबे को हिरासत में ले लिया.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जायेगी. उसके बाद इनाम के दावे की प्रक्रिया शुरू होगी और छानबीन के बाद हकदार को इनाम दिया जाएगा.