उत्तर प्रदेश के कानपूर जिले में गुरुवार रात को एक दिल दे’हला देने वाली घटना सामने आई है. जिसके बाद से ही जिले में हडकंप मच गया है. वही इस घटना के बाद से ही आ’रोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की छा’नबीन और तेज़ हो गयी है. दरअसल गुरुवार रात को पुलिस की एक टीम हि’स्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के लिए गयी थी. लेकिन उसे पुलिस के आने के पहले से ही भन’क लग चुकी थी. जिसका फायदा उठा कर उसने जाल बिछाकर पुलिस की टीम पर ताब’ड़तोड़ फाय’रिंग करना शुरू कर दिया जिसमें डिप्टी SP सहित 8 पुलिसकर्मी श’हीद हो गए.

वही अब इस मामले में पुलिस के सामने नए नए खुला’से हो रहे है. इसके अलावा मामले की जाँच कर रही पुलिस को एक और नया सुराग हाथ लगा है. जिसे इस पूरे प्रकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है. बता दें इससे पहले पुलिस को विकास दुबे की कॉल डिटेल्स से पुलिस वालों के नंबर भी मिली है. जिसके बाद अब जांच कर रही टीम चौबेपुर थाने पर ही तैनात एक दारोगा ने विकास दुबे को पुलिस टीम के जाने की जानकारी दी थी. पुलिस उस दारोगा के साथ ही एक सिपाही और एक होम गार्ड से भी पूछताछ कर रही है.

इसके अलावा श’हीद हुए सिपाही की हथेली पर एक गाड़ी का नंबर लिखा हुआ मिला है. जिसके बाद से इसे भी जांच में शामिल कर लिया है साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने से पहले श’हीद सिपाही ने गाड़ी के नंबर को अपनी हथेली पर इसलिए लिख लिया होगा ताकि जांच में मदद मिल सके. बता दें इसी गाड़ी से पुलिसकर्मियों के ऊपर गोली’बारी की गयी थी. साथ ही पुलिस अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है की इस गाड़ी का विकास दुबे के साथ क्या कने’क्शन है. जाहिर है इस मामले में पुलिस की जांच शुरू हो गयी है और हर पहलू पर इसकी जांच की जा रही है.