हि’स्ट्रीशीटर विकास दुबे को को फ’रार हुए 100 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी तक उसका कोई अता पता नहीं चल पाया है. वही UP पुलिस विकास दुबे को पकड़ने के लिए उसके सभी ठि’कानो की तलाशी में जुटी हुई है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई बड़ी कामयाबी नहीं लगी है.

वही विकास दुबे की पत्नी और बेटे को लखनऊ से फ’रार करने में विकास दुबे के सहयोगी जय बाजपेयी की मुख्य भूमिका सामने आई है. दरअसल विकास दुबे के फ’रार होने के बाद ही पुलिस ने उसके लखनऊ वाले मकान पर भी द’बिश दी थी. लेकिन उससे पहले ही विकास दुबे की पत्नी और बेटे को जय बाजपेयी ने रात को दो बजे के करीब अपनी लग्जरी गाड़ी से चंदौली में सुरक्षित जगह पर छि’पा दिया. साथ ही जय बाजपेयी की गाड़ी ला’वारिस हालत में मिली.

बता दें एन’काउंटर से पहले विकास दुबे और जय बाजपेयी के बीच बात चीत हुई थी. जिसके विकास दुबे बड़ी घ’टना होने की बात कही थी साथ ही परिवार को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए कहा था. जिसके बाद जय बाजपेयी ने विकास दुबे के कहने पर उसके परिवार को सुरक्षित स्थान पर रखा है. हालाँकि अभी तक विकास दुबे की पत्नी और बेटे के स्थान का पता नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस इस मा’मले में अपनी जांच कर रही है.
गौरतलब है विकास दुबे माम’ले में कई लोगो का हाथ है और इसी वजह से अभी तक विकास दुबे पुलिस की गि’रफ्त से बाहर है. वही विकास दुबे को पक’ड़ने के लिए प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों की पुलिस को भी अ’लर्ट किया गया है.