चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने हर तरफ हाहाकार मचा रखा है. इस वायरस ने अपने आगे बड़े बड़े शक्तिशाली देशों को नतमस्तक कर दिया है. कोई भी देश इस बीमारी की दवा नही बना पाया है और न ही वैक्सीन बना पाया है जिसके चलते सैंकड़ों लोग हर दिन अपनी जान दे रहे हैं.

जानकारी के लिये बता दें कोरोना वायरस के चलते चीन को पूरी दुनिया में छवि धूमिल हो चुकी है. अमेरिका सहित तमाम देशों का चीन पर ये आरोप है कि चीन ने समय से इस वायरस के बारे में जानकारी दे दी होती तो आज ये स्थिति नही होती है. चीन की इस छवि के चलते वहां मौजूद कंपनियां भाग रही हैं.

चीन छोड़कर करीब 1 हजार कंपनियां भारत आने का प्लान कर रही हैं. भारत सरकार ने भी इन कंपनियों को हर संभव मदद देने का ऐलान किया है. इसी बीच चीन को बड़ा झटका देते हुए एक और कंपनी ने चीन छोड़ भारत जाने का ऐलान कर दिया है.

गौरतलब है कि जर्मन के मशहूर फुट बियर ब्रांड वॉन वेल्स (Von Wellx) ने अपने प्रोडक्शन यूनिट को चीन से भारत शिफ्ट करने का फैसला लिया है. चीन को बड़ा झटका देते हुए ये कंपनी आगरा में अपना प्रोडक्शन यूनिट लगाएगा. इसके लिए लैट्रिक इंडस्ट्रीज ने करार किया है. इससे पहले लावा कंपनी ने भारत आने की घोषणा कर दी थी. भारत ने कुछ इस तरह चीन की कमर तोड़ता जा रहा है.