एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हम सभी के बीच में नहीं है. लेकिन वो उन हजारो लाखों लोगो के दिलों में हमेशा रहेंगे. जिनके दिलों को सुशांत ने अपने अभिनय से जीता है. टीवी सीरियल से लेकर बॉलीवुड तक के सफ़र में सुशांत ने अपने लाखों फैंस बनाये और उनका दिल जीता. जिसकी वजह से आज उनके न रहने पर उनके परिवार के साथ साथ उनके फैंस भी शॉ’क में है. वही सुशांत अपने पीछे कई अनसुलझे सवालों को भी पीछे छोड़ के गये है.

वही इस मामले में लगातार सुशांत के फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे है. दरअसल लोगो का कहना है कि ये सुसा’इड नहीं ह’त्या थी और इस मामले में सीबीआई जांच की जानी चाहिए ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके. वही अब मिली जानकारी के मुताबिक सुशांत सु’साइड मामले में सुब्रमण्यन स्वामी ने राजपूत की आत्म’हत्या मा’मले में सीबीआई जांच के लिए वकील नि’युक्त किया है.

साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने ईशान को एक संभावित सीबीआई जांच या सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्म’हत्या मामले में पीआईएल या आ’पराधिक शिका’यत के लिए एक प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है.
बता दें सुशांत की मौ’त के सद’मे से अभी भी उनके फैंस और परिवार के लोग बाहर नहीं निकल पाए है साथ ही कोई भी ये मानने के लिए तैयार नहीं है कि सुशांत इस तरह का कदम उठा सकते है और इसी वजह से लगातार सोशल मीडिया पर सुशांत के मामले में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है.