कु’ख्यात अ’पराधी विकास दुबे जिसने 8 पुलिसकर्मियों की नि’र्मम तरीके से ह’त्या की और इस घ’टना ने पुरे देश को हिला’कर रख दिया था. उसके बाद यूपी STF ने विकास दुबे को एक ए’नकाउंट’र में मा’र गिराया था. विकास दुबे के मर’ने के बाद भी यूपी पुलिस उसके बचे हुए गुर्गों को पकड़ने में जुटी है. अब पुलिस ने विकास दुबे के एक और साथी को पकड़ा है. जो पुलिस वालों की ह’त्या में शामिल था.

कानपुर ए’नकाउंटर में विकास दुबे के साथी शशिकांत पांडे ने कई बड़े खुलासे किए हैं. 50 हजार के इनामी बदमा’श शशिकांत पांडे को पुलिस ने कल गिर’फ्तार किया था. शशिकांत ने अपने कबूलनामे में बताया कि ‘विकास दुबे के हुक्म पर पुलिसवालों पर गोलि’यां बरसा’ई गईं. शशिकांत ने पुलिस को बताया कि विकास दुबे ने पुलिसबल पर ज’बर्दस्ती गो’ली चलवाई.’

शशिकांत ने अपने कबूलनामे में ये भी बताया कि विकास दुबे ने क्या कहा था करने के लिए. उसने बताया कि विकास दुबे ने कहा था ‘अगर गो’ली नहीं चलाई तो मा’र डालूँगा’. शशिकांत ने बताया कि विकास दुबे का कहना था की हर हाल में पुलिस वालों पर गो’ली चलानी है. विकास दुबे समेत करीब 10 लोगों ने पुलिस वालों पर फा’यरिंग की थी. पुलिसबल पर ह’मले के लिए विकास दुबे ने सबको फोन करके बुलाया था.”

विकास दुबे का साथ देने वाला साथी शशिकांत ने आगे बताया, “ह’मले के लिए विकास दुबे ने ही ह’थियारों का इंतजाम किया था. पुलिसवालों के आने की सूचना हमें पहले से थी. पुलिसवालों पर छत से फाय’रिंग हुई. विकास दुबे ने फोन कर बुलाया और कहा कि आज गो’ली चलेगी. विकास दुबे ने राइफ’ल और बंदू’क पहले से इकट्ठा कर रखे थे. इस ह’मले में मारे गए सीओ देवेंद्र मिश्र की ह’त्या मेरे आंगन में हुई ऐसा कहना है शशिकांत का