हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ़ हो चुका है. आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया है. पीएम मोदी भी भूमि पूजन में शामिल होने के लिए अयोध्या जायेंगे. हालाँकि अभी उनके जाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. राम मंदिर का सपना साकार होता देख भक्तों में ख़ुशी का माहौल है लेकिन लगता है शरद पवार को दर्द हुआ है. क्योंकि उन्होंने राम मंदिर को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने राम मंदिर को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ लोग सोचते हैं राम मंदिर बन जाने से कोरोना ख़त्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार फिलहाल लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान पर ध्यान दे. उन्होंने कहा कि ये फैसला करना होगा कि क्या जरूरी है. सरकार को कोरोना ख़त्म करने के लिए काम करना चाहिए और यही उसकी प्राथमिकता होनी चाहिए.

शरद पवार का ये बयान ऐसे वक़्त में आया है जब आज ही राम मंदिर ट्रस्ट ने भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त टाक दिन तय किया है. दरअसल ट्रस्ट की तरफ से PMO को भूमि पूजन के लिए दो तारीखें भेजी गई थी. 3 अगस्त और 5 अगस्त, ताकि पीएम मोदी अपनी सुविधा के हिसाब से भूमि पूजन के लिए अयोध्या पधार सकें. बताया जा रहा है कि PMO ने 5 अगस्त की तारीख पर मुहर लगाई है. हालाँकि अभी तक पीएम मोदी के अयोध्या यात्रा की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.