साल 2020 बेहद ही बुरा साबित हो रहा है. इस साल कोरोना वायरस ने देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. हर दिन सैंकड़ों लोगो की जान जा रही है. वहीं हजारों लोग इस वायरस से पीड़ित हो रहे हैं. इस वर्ष कई मशहूर सितारों ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

जानकारी के लिए बता दें इस महामारी के समय में बुरी खबर आना थम नही रही हैं. इसी बीच एक और बड़ी खबर आ रही है. दरअसल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पंवार का काफिला पुणे से मुंबई की ओर जा रहा था. तभी अचानक से एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पंवार के काफिले की कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें वह बाल बाल बचे हैं. कार में सवार एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है जिसे अस्पताल ले जाया गया है.

गौरतलब है कि यह गाड़ी राकांपा प्रमुख शरद पंवार की गाड़ी के पीछे ही चल रही थी. हादसे के बाद शरद पंवार की गाड़ी को कोई नुकसान नही हुआ है. जानकारी मिलते ही पुलिस वहां तुरंत पहुंच गई और घायल हुए सुरक्षाकर्मी को लोनावाला के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.