राजस्थान में जारी सियासी गतिरोध कम होने की बजाये बढ़ता ही जा रहा है. बागी सचिन पायलट को मनाने के लिए उन्हें राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी, केसी वेणुगोपाल और चिदंबरम फोन पर फोन करते रहे लेकिन पायलट नहीं माने. बताया जा रहा है अब पायलट राजस्थान में नेत्रित्व परिवर्तन चाहते हैं. खबरों के अनुसार पायलट अब मुख्यमंत्री की कुर्सी से गहलोत को हटाना चाहते हैं. पायलट ने साफ़ कह दिया है कि पायलट के पास बहुमत ही नहीं है. उनके पास मात्र 84 विधायक हैं जबकि 30 विधायक उनके (पायलट) के साथ हैं. कांग्रेस पर दवाब बनाने के लिए पायलट खेमे ने सोमवार की रात को अपना शक्ति प्रदर्शन किया.

सोमवार को दिन में गहलोत ने मीडिया के सामने अपने विधायकों की परेड करा कर शक्ति प्रदर्शन किया. उन्होंने दावा किया कि उनके पास 102 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है. जवाब में सोमवार की देर रात मानेसर स्थित रिसॉर्ट से पायलट खेमे ने अपना वीडियो जारी कर साफ कर दिया कि गहलोत का दावा झूठा है और उनके पास बहुमत नहीं है.
#Family pic.twitter.com/vZqysIFgvn
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) July 13, 2020
पायलट खेमे की तरफ से जारी किये गए 10 सेकेण्ड के इस वीडियो में करीब 16 विधायक एक साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में 6 अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि, वीडियो में सचिन पायलट नहीं दिखाई दे रहे है. इस नए वीडियो ने क्प्नग्रेस की नींद उड़ा दी है. क्योंकि पायलट किसी भी तरह से झुकने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं. आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक फिर से बुलाई गई है. और उसमे पायलट को भी निमंत्रण भेजा गया है लेकिन पायलट ने आने से मना कर दिया है.