राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट का शीत यु’द्ध जारी है. जो की रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. उधर अभी तक सचिन पायलट ने चुप्पी साध रखी थी. उन्होंने इंडिया टुडे को दिए अपने एक इंटरव्यू में कांग्रेस से ब’र्खास्त को लेकर अपने आगे के प्लान के बारे में बताया था. उधर सचिन पायलट को कांग्रेस के डिप्टी सीएम और अध्यक्ष पद से बर्खा’स्त कर दिया गया है. ये कयास लगाये जा रहें थे की सचिन पायलट बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन आज सुबह ANI न्यूज़ एजेंसी को दिए अपने एक बयान में उन्होंने इसका भी खुलासा कर दिया है.

सचिन से जब ये सवाल पूछा गया कि आखिर वो गहलोत से नाराज क्यों है.? उन्होंने कहा कि ‘वह गहलोत से नाराज नहीं हैं. उन्होंने गहलोत से कोई खास ताकत नहीं मांगी थी लेकिन उनकी आवाज को दबाया गया. अफसरों को उनका आदेश न मानने के लिए कहा गया. वहीं, न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सचिन पायलट बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं.

राजस्थान के अंदर भूचा’ल आया हुआ हैं. वही सचिन पायलट को कल उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. जिसके बाद सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आ’रोप लगाया है कि सचिन पायलट ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए बीजेपी के साथ साजिश रची. कांग्रेस से इस बढ़े झ’टके बाद भी मंगलवार को सचिन पायलट की कोई बड़ी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई.

अभी तक ये कयास लगाये जा रहे थे कि क्या सचिन पायलट बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन आज उन सभी अटकलों पर भी विराम लगता दिख रहा हैं. अब देखना ये है कि सचिन पायलट की आगे की रणनीति क्या होगी.?