राजस्थान के अंदर सियासी घ’मासा’न खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं. सचिन पायलट ने एक बार फिर से अपनी ही पार्टी के खिला’फ मोर्चा खोल दिया हैं. राजस्थान के अंदर जबसे सरकार बनी है. तबसे सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच अन’बन चल रही थी. इसी बीच सचिन पायलट ने एक बयान जारी किया हैं.

सचिन पायलट ने दावा किया है कि 25 विधायक उनके साथ हैं. पायलट ने साफ तौर पर कहा है कि वो जयपुर नहीं जायेंगे और न ही बैठक में हिस्सा लेंगे. सचिन पायलट का ये बयान तब आया है जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने उनसे आखिरी बार सुलह की अपील की है. एक टीवी चैनल से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि ‘अशोक गहलोत की ओर से जो 102 विधायकों के साथ होने का दावा किया जा रहा है, वो पूरी तरह गलत है. क्योंकि 25 विधायक तो उनके साथ ही बैठे हैं.’

दरअसल कांग्रेस की तरफ से अपील की गई है कि सचिन पायलट मीटिंग में शामिल हो और अगर को म’तभे’द है तो उसको लेकर बात करें. वहीँ दूसरी तरफ रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि पिछले 48 घंटे में कई बार सचिन पायलट की कांग्रेस आलाकमान से बात हुई है.

हालाँकि सचिन पायलट गुट की तरफ से लगातार ये कहा जा है कि ‘उनके पास 30 विधायकों का समर्थन है. इधर जयपुर बैठक में नब्बे से अधिक विधायक पहुंच गए हैं, लेकिन कांग्रेस 102 विधायक साथ होने का दावा किये जा रही है.’