तमाम दावों और कोशिशों के बाद भी अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने के लिए 101 विधायकों का समर्थन नहीं जुटा पा रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस द्वारा बुलाई गई विधायक दल की मीटिंग में सिर्फ 90 विधायक ही पहुंचे हैं. सचिन पायलट अभी भी दिल्ली में ही हैं और उनके समर्थक विधायक भी अभी मानेसर के रिसॉर्ट में ही जमे हुए हैं. सचिन पायलट की बगावत से नाराज कांग्रेस ने अब उनके खिलाफ कारवाई करनी शुरू कर दी है. राजस्थान कांग्रेस के दफ्तर से सचिन पायलट के तस्वीर वाले पोस्टर और बैनर हटाये जा रहे हैं. ये कांग्रेस की तरफ से सन्देश है कि अब सचिन पायलट का कांग्रेस से रिश्ता ख़त्म हो रहा है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक पहले 11 बजे शुरू होने वाली थी लेकिन पूरे विधायकों के नहीं पहुँच पाने के कारण मीटिंग समय से शुरू नहीं हो पाई और अब मीटिंग का समय बढ़ा दिया गया है. बताया जा रहा है कि अब ये मीटिंग 12 बजे केबाद शुरू होगी. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पंडित ने बताया है कि शुभ मुहूर्त 12 बजे के बाद है इसलिए 12 बजे के बाद मीटिंग शुरू होगी.

गहलोत खेमे के तमाम दावों के बावजूद जिस तरह की बेचैनी देखने को मिल रही है उससे साफ़ है कि उनके आंकड़े गड़बड़ हो चुके हैं और वो सरकार बचाने के लिए जरूरी आंकड़े नहीं जुटा पाए हैं. कई विधायकों को तो पुलिस वाले ले कर CM आवास पहुंचे. सचिन पायलट अब भी दिल्ली में हैं. वो भाजपा के संपर्क में हैं लेकिन वो भाजपा में शामिल हो रहे हैं या नहीं ये अभी साफ़ नहीं है.