देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रभाव के चलते सरकार ने 21 दिन के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया था, जोकि 14 अप्रैल तक था लेकिन हालात ठीक होते हुए नही दिखे तो पीएम मोदी ने अब इसे 3 मई तक आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. देश में अब हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है.

जानकारी के लिए बता दें पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन के मायने बताये और इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया. उन्होंने कहा इससे देश की अर्थव्यवस्था डाउन हो रही है लेकिन देशवासियों की जान के आगे ये कुछ भी नहीं है और उन्होंने लॉकडाउन को आगे बढ़ाना ही उचित समझा. पीएम मोदी के इस फ़ैसले के बाद अब बड़ी खबर रेलवे की तरफ से आ रही है.

दरअसल 14 अप्रैल को खत्म हो रहे 21 दिन के लॉकडाउन के चलते ट्रेनों के संचालन को लेकर अलग-अलग प्रकार की खबरें आ रही थी लेकिन भारतीय रेलवे की तरफ से किसी भी तरह का ऐलान नही किया गया था. बीच में रेलवे ने भी बुकिंग शुरू कर ली थी लेकिन अब लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के फ़ैसले के साथ रेलवे ने भी ट्रेन चलाने को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है.

गौरतलब है कि पीएम मोदी के फ़ैसले के बाद अब रेलवे ने भी 3 मई तक अपनी यात्री ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया है. अगर आप भी 14 अप्रैल के बाद यात्रा करने की सोच रहे थे या आपने भी टिकट बुक करवा रखी थी तो ये आपके लिए बुरी खबर है. रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा है कि 3 मई तक रेलवे ने भी सेवा बंद रखने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं रेलवे ने बताया है कि प्रीमियम ट्रेनें, मेल एक्सप्रेस, उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो रेल, पैसेंजर ट्रेन और कोंकण रेलवे सहित सभी रेल सेवाएं 3 मई की रात 12 बजे तक निलंबित रहेंगी.