पूरे देश में चारो तरफ जगमगाहट और पटाखों से रोशन माहौल बना हुआ था । हर जगह दिवाली कि धूम मची हुई थी । दिवाली के इस इस खास मौके पर कई बॉलीवुड सितारों में भी दिवाली को लेकर काफी क्रेज देखने को मिला, और खासकर बात बॉलीवुड की देसी गर्ल – प्रियंका चोपड़ा को लेकर हो क्यूकी उन्होंने अमेरिका में जोनास फैमिली के साथ खूब धूमधाम से दिवाली का जश्न मनाया हैं । दिवाली के इस ख़ास पर्व पर प्रियंका चोपड़ा ने अपने परिवार वालो के साथ मिलकर पूरे घर को सजाया और उन्होंने अपने इंस्ताग्राम पर भी कुछ तस्वीरे शेयर कि, जिसमे वह अपने परिवार के लोगों के साथ दिवाली मानते हुए नज़र आ रही हैं ।

दीपावली के मौके पर प्रियंका चोपड़ा पारंपारिक लुक में गोल्डन कलर कि साड़ी पहने हुई थी जिसमे वह बेहद खूबसूरत लग रही थी । प्रियंका ने कुछ तस्वीरे शेयर कि जिसमे वह पति निक जोनस के साथ खड़ी थी और उन दोनों कि जोड़ी बहुत ही प्यारी लग रही थी , दूसरी तस्वीर में प्रियंका अपने सभी परिवार के साथ एन्जॉय करते हुए नज़र आ रही हैं ।

तस्वीरे देख कर लगता हैं कि प्रियंका के साथ साथ पूरे जोनस फैमिली ने भी दिवाली के त्यौहार को काफी धूमधाम और मज़ेदार तरह से मनाया हैं । दिवाली सेलिब्रेशन कि इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा- ”आप सभी को दिवाली कि ढेर सारी शुभकामनाए” ।