उत्तर प्रदेश के कानपुर का कु’ख्यात गैं’गस्टर विकास दुबे ने 8 पुलिसकर्मियों पर ता’बड़तो’ड़ गो’लि’यां चलाकर उनकी नि’र्म’म ह’त्या कर दी थी. जिसके एक हफ्ते बाद विकास दुबे मध्य प्रदेश से पकड़ा गया था और उसको उत्तर प्रदेश लाया जा रहा था. बीच रास्ते में उसने भागने की कोशिश की और उसने पुलिस वालों पर गो’ली चलाई जिसके बाद पुलिस ने अपने को बचाने के लिए उसपर गो’ली चलाई और वो मा’रा गया. विकास दुबे की पो’स्टमार्ट’म रिपोर्ट आ गई है.

विकास दुबे की पो’स्टमार्ट’म रिपोर्ट में बताया गया कि ‘विकास की मौ’त गो’ली लगने के बाद हेमरेज और शॉ’क की वजह से हुई. रिपोर्ट में विकास के शरीर पर 10 ज’ख्म होने की बात कही गई है. ये ज’ख्म दाहिने हिस्से में सिर, कोहनी, पसली और पेट में आए हैं. जबकि 6 ज’ख्म गो’ली लगने से हुए है और बाकी ज’ख्म उसके भागने के दौराने गिर’ने से लगे है.’

रिपोर्ट के मुताबिक, तीन गो’लियां विकास के शरीर के आ’रपा’र निकल गई थीं. पहली गो’ली दाहिने कंधे पर और दो अन्य गो’लि’यां बाएं सीने में लगी थीं. रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया है कि गो’ली कितनी दूर से मा’री गई है. हालाँकि ये बात साफ कर दी गई है की गो’ली सामने से मा’री गई हैं. इसे एक बात और भी साफ़ हो जाती है की विकास दुबे ने यूपी STF का सामना सामने से किया था.

कु’ख्यात अ’प’रा’धी विकास दुबे का कानपुर के बिकरू गाँव में तू’ती बोलती थी लोग उसके नाम से खौ’फ खाते थे. विकास दुबे की ह’त्या के बाद गाँव के लोगों ने सुकून की सांस ली और मिठाई बांटी.