कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की ह’त्या करने वाला कु’ख्यात गैं’गस्टर विकास दुबे फरार है. उसे पकड़ने के लिए यूपी पुलिस की 100 से ज्यादा टीमें रात दिन एक किये हुए है. पुलिस को आशंका है कि वो नेपाल फरार हो सकता है. इसलिए नेपाल बॉर्डर पर उसके पोस्टर लगाये गए हैं. विकास का विकास को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने हर ह’थकंडा अपना लिया है लेकिन वो अभी तक गिरफ्त से बाहर है, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. विकास को लेकर अब हर दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें विकास दुबे पर यूपी पुलिस का ए’क्शन लगातार जारी है. कानपुर के बिकरु में उसके घर को गिरा दिया गया है वहीं उसके लखनऊ स्थित घर पर भी बुल्डोजर चल सकता है. साथ ही डीआईजी ने उसपर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. इसी बीच एक और बड़ी खबर आ रही है.
दरअसल विकास दुबे को पकड़ में लेने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी दौरान पुलिस बिकरु स्थित उसके पुस्तैनी घर में छापे’मारी करने गयी वहां तलाशी के दौरान पुलिस को उसके घर से ख’तरनाक चीज बरामद हुई जिसके बाद उनके होश उ’ड़ गए.

विकास दुबे के पुस्तैनी घर से 3 देसी ब’म ब’रामद हुए हैं. पुलिस ने पानी में डालकर इन बमो को निष्क्रिय कर दिया है. विकास दुबे अभी तक पुलिस के हाथ नही लगा है लेकिन उसे पकड़ने के लिए यूपी पुलिस हर हथकंडा अपना रही है.