देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते केंद्र सरकार एक के बाद एक बड़े कदम उठा रही है. चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस ने पूरी दुनिया को तहस नहस कर रखा है. बड़े बड़े शक्तिशाली देश इस वायरस के आगे नतमस्तक हो गए हैं.

जानकारी के लिए बता दें कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था जिससे सारे कामकाज बंद हो गए और आवाजाही भी बंद हो गयी है. लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ा.
पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए और इस महामारी से लड़ने के लिए भारत की जीडीपी का 10 प्रतिशत 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. अब पीएम मोदी इस पैकेज को लेकर एक्शन में आ गए हैं और उन्होंने सभी मंत्रियों को निर्देश जारी किए हैं.

गौरतलब है कि कैबिनेट मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने जिस आर्थिक पैकेज की हर क्षेत्र के लोगों को घोषणा की है उसे जमीनी स्तर पर उतारना जरूरी है. उन्होंने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि आर्थिक पैकेज की जानकारी ग्राउंड तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आपकी है और उसका फायदा जन जन को मिले ये सुनिश्चित करना होगा.