कोरोना के चलते लगातार बिगड़ रही देश की हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक रखी. वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये इस इस बैठक में 21 दिन के चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों की राय मांगी.

जानकारी के लिए बता दें अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की ही राय दी क्योंकि उनका मानना है कि अगर ऐसे में ढील दे दी जाती है तो अब तक किये हुए लॉकडाउन का कोई मतलब नही रह जायेगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने एक ऐसी बात कही जिसे सुन सभी की आँखें खुली रह गयी.
पीएम मोदी ने कहा कि ‘जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था, तो प्रारम्भ में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. पीएम ने कहा, ‘लॉकडाउन की बात करते हुए मैंने कहा था, जान है तो जहान है.’

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने आगे मुख्यमंत्रियों से चर्चा करते हुए कहा कि देश के अधिकतर लोगों ने लॉकडाउन की बात को समझा और घरों रहकर अपना दायित्व भी निभाया. इस मन्त्र पर चलते हुए हम सभी ने अपने देशवासियों की जिंदगी बचाने का प्रयास भी किया. इसके बाद उन्होंने साफ़ कर दिया कि अब भारत के उज्वल भविष्य के लिए समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी जहान भी दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है. उनकी इस बात से साफ है कि वह अपने देश के लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं और लॉकडाउन के फ़ैसले को आगे बढ़ाएंगे. पीएम मोदी की यह बात सुनकर सभी मुख्यमंत्री भी सोच में पड़ गये थे.