सुशांत सिंह राजपूत मामले में अचानक से ड्र’ग्स एंगल सामने आने के बाद से इस केस ने नया मोड़ ले लिया और बॉ’लीवुड की अस’लियत को सभी के सामने लाकर रख दिया है. अब यह विवा’द ब’ढ़ता ही जा रहा है और ड्रग्स के मामले में कई बड़े अभिनेताओं की मु’श्किलें बढ़ सकती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर आ’रोप लगाकर सभी को है’रत में डाल दिया.

जानकारी के लिए बता दें पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौ’न शो’षण के आरो’प लगाए हैं और यह कड़ी जा रही है. अब यह वि’वाद भी 2 गु’टों में बंट गया है. पायल घोष के आरो’पों के बाद कंगना रनौत ने अनुराग की गि’रफ्तारी की मांग की है. वहीं कुछ लोग अनुराग के स’मर्थन में उतर रहे हैं.

पायल घोष ने अनुराग कश्यप का सपोर्ट करने वाले लोगों को भी आड़े हाथ लिया है और बड़ी बात कही है. ऐसे लोगों को जवाब देते हुए पायल घोष ने कहा है जिस इंसान की 2-2 शादियां हुई और दोनों ही नही टिकी. आप समझ सकते हैं कि वो कैसा आदमी होगा.

गौरतलब है कि पायल ने कहा है कि उनके वकील यो’जना बना रहे हैं, जिसके बाद वो शिकाय’त द’र्ज कराएंगी. इसी बीच जब पायल घोष से पूछा गया कि तापसी पन्नू समेत कई एक्ट्रेस अनुराग के फेवर में हैं इसपर आप क्या कहना चाहेंगी? इसके जवाब में पायल ने कहा, ‘जो भी लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं, वो तो बोलेंगे ही. जिनकी रोजी-रोटी अनुराग कश्यप से चलती है वो मुझे क्यों सपोर्ट करेंगे. यही मैं किसी छोटे-मोटे ऐक्टर या डायरेक्टर के लिए बोलती तो सब साथ देते. दुनिया जानती है कि उनके बीच क्या है और क्या नहीं है. यहां कोई बात किसी से छुपी नहीं है.’