बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विगुल बज चुका है और सभी राजनैतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. चुनाव से पहले नेताओं का एक दूसरी पार्टी में आवागमन का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी बीच एक बड़ी खबर बिहारवासियों के लिए आ रही है.

जानकारी के लिए बता दें बिहार में नीतीश सरकार ने जनता को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने जनता को राहत देते हुए करीब 1 करोड़ 50 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली का जुर्माना माफ करने की घोषणा की है.

नीतीश सरकार के इस फैसले के तहत साउथ और नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी स्वीकृत लोड से अधिक खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का जुर्माना माफ करेगा. सरकार के इस कदम के बाद काफी लोगों को ऐसे मुश्किलभरे समय में राहत मिलेगी.

गौरतलब है कि इस प्रस्ताव के अनुसार पहले के ग्राहक के जो भी स्वीकृत लोड थे उससे ज्यादा अगर खपत हुई है तो उनका जुर्माना माफ होगा. वहीं जो उपभोक्ता जुर्माना दे चुके हैं उनकी राशि को अगले बिल में एडजस्ट कर दिया जाएगा. यह नया नियम 1 अप्रैल 2020 से ही लागू होगा.