आज हम आप सबके लिए फिर कुछ अच्छे और मज़ेदार चुटकुले लाए हैं, ताकि इस तनाव भरी ज़िन्दगी में भले ही दो पल के लिए ही सही पर कम से कम थोड़ी सी मुस्कान तो ज़रूर आएगी। जैसे इंसान कि स्वस्थ सेहत ज़रूरी हैं वैसे ही रोजाना चेहरे पर हँसी भी काफी ज़रूरी हैं । इसिलए हम आज फिर से कुछ और मजेदार जोक्स आप लोगों के लिए लाए हैं । आयिए इन मज़ेदार और गुदगुदाने वाले इन चुटकुलों पर नज़र डालते हैं ।
- )अगर किसी को मेरे मैसेज से शिकायत हैं ,
या अच्छे नहीं लगते , तोह आप आपको पूरा हक हैं की अपने ,
मोबाइल को अपने नजदीकी दिवार पर जोर से मार कर तोड़ दे ,
क्यूकी आपकी ख़ुशी से बढ़कर,
और कुछ नहीं हैं मेरे लिए .

2) संता ने बंता से बोला : आपको पता है कि पॉपकॉर्न को गर्म तवे पर,
रखने पर वो उछलते क्यों है?
बंता : मुझे तो नहीं पता..
संता : कभी खुद भी बैठ कर देखना,
पता चल जायेगा…

3) धर्मेंद्र एक दिन बहुत दुखी था…
धर्मेंद्र का दोस्त भानु- क्या हुआ, इतनी टेंशन में क्यों हो …
धर्मेंद्र बोला – यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपये उधार दिए थे..
पर अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं…!!!

4) दोस्त : भाई मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही हैं ।
दूसरा दोस्त बोला : अरे वाह भाई ! बधाई हो । पर कब ?
दोस्त : मेरी 20 जून को और उसकी 6 जुलाई को हैं .