नवरात्रि की शुरूआत 29 सितंबर से हो चूकी है, जो 7 अक्टूबर को समाप्त होगी। माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भक्त 9 दिनों तक विधान से पूजा उपासना करते हैं. माता रानी अपने भक्तों की उपासना से प्रसन्न होकर उनकी हर इच्छा पूरी करती हैं. नवरात्रि के नौ दिन माँ को अलग-अलग तरह क भोग लगाया जाता है.

आज हम आपको बता रहे हैं माँ को भोग में कौनसे पदार्थ सबसे ज्यादा प्रिय होते हैं,अग्रत आप माता रानी को इन चीज़ों का भोग लगायेंगे तो माँ प्रसन्न होकर आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगी.
माँ दुर्गा को इन चीज़ों का भोग लगायें
पहले दिन माँ दुर्गा को केले का भोग लगायें ।
दूसरे दिन गाय के दूध या घी से बने भोग लगायें ।

तीसरे दिन मक्खन का भोग लगायें ।
चौथे दिन मिश्री का भोग लगायें ।
पांचवें दिन सफेद खीर या दूध का भोग लगायें ।

छटवें दिन माल पुआ का भोग लगायें ।
सातवें दिन शहद का भोग लगायें ।
आठवें दिन गुड़ या नारियल का भोग लगावें।
नवमें दिन धान के हलवा का भोग लगायें ।