देश में कोरोना के मरीजों की रफ्तार थम नही रही है. ऐसा कोई दिन नही जा रहा है जब हजारों की संख्या में मरीजों की संख्या नही बढ़ रही हो. सरकार इस महामारी को रोकने के तमाम प्रयास कर रही है और लगातार जनता को राहत दे रही है.

जानकारी के लिए बता दें देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 53 लाख के पार हो गयी है. इसी बीच एक बड़ी ख़बर आ रही है. कोरोना के चलते यहां एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इतना ही नही यहां सब्जी की दुकान तक नही खुलेंगी.

दरअसल कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन करने का बड़ा फैसला लिया है. जिला कलेक्टर एस भारतीदासन ने 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर की रात 12 बजे तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है.

गौरतलब है कि कलेक्टर के आदेश के बाद लॉकडाउन के दौरान रायपुर जिले की सीमाएं भी सील रहेंगी. उन्होंने कहा है कि रायपुर में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, जिसके चलते पूरे रायपुर को कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर लॉकडाउन का फैसला लिया है.