कोरोना के हर दिन बढ़ रहे प्रकोप के चलते पूरे देश मे पीएम मोदी ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था. लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया था. इसके बावजूद भी हालात नही सुध रहे जिसके बाद सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. लॉकडाउन बढ़ने के बाद भी मरीजों की संख्या का ग्राफ गिरने की बजाय हर दिन बढ़ और रहा है.

जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए लॉकडाउन का आज आखिरी दिन है. चौथे चरण के लॉकडाउन का कभी भी ऐलान हो सकता है. सरकार द्वारा उठाये जा रहे तमाम कदमों के बावजूद भी भारत में मरीजों की संख्या कम होने का नाम नही ले रही हैं.
पिछले 24 घन्टों की बात करें तो भारत में कोरोना के मरीजों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये संख्या अब तक की सबसे ज्यादा है. जी हां पिछले 24 घन्टों में 4987 नए मामले सामने आने के बाद अब मरीजों का आंकड़ा 90 हजार पहुंच गया है.

गौरतलब है कि पिछले 24 घण्टों में 120 लोगों ने अपनी जान भी दी है. देश में सबसे ज्यादा अगर इस बीमारी से कोई प्रभावित राज्य है तो वो महाराष्ट्र है जहां हालात बिगड़ते जा रहे हैं. वहीं भारत में मरीज ठीक भी काफी स्पीड से हो रहे हैं.