बॉलीवुड और क्रिकेट का बहुत पुराना रिश्ता हैं. ऐसे बहुत से क्रिकेटर हैं जो अभिनेत्री से शादी कर चुके हैं. आज मैं आपको भारतीय टीम के ही खिलाड़ी जिनका नाम K.L राहुल हैं उन्हें अपने से 19 साल बड़ी अभिनेत्री पर दिल आ गया हैं. आइये आपको बताती हूं उस अभिनेत्री का नाम जिन्हें K.L राहुल दिल दे बैठे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज K.L राहुल, K.L राहुल ने कई बार भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए कई मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी की है.राहुल को इस बार वर्ल्ड कप 2019 में भी शामिल किया गया था. K.L राहुल ने वर्ल्ड कप में भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था. आपको बता दें कि K.L राहुल की फेवरेट एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि अरबाज खान की दुल्हन मलाइका अरोड़ा हैं. काफी विद करण में केएल राहुल ने इस बात को स्वीकार किया था. कि मलाइका अरोड़ा उनकी पहली पसंद है.

हाल ही में काफी विद करण के शो पर राहुल ने यह बात खुद स्वीकार की थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मलाइका की उम्र राहुल से 19 साल ज्यादा है. लेकिन फिर भी राहुल को मलाइका अरोड़ा बेहद ही पसंद है. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बीच तलाक हो चुका है.