केबीसी एक बड़ा मनोरंजक शो है , जो की पिछले 10 सालों से लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ नॉलेज भी देता है। पिछले 10 सालों से बॉलीवुड के महान एक्टर बिग बी (अमिताभ बच्चन) इस शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे है । क्या आपने कभी सोचा है इतने बड़े शो में एक से एक पढ़े- लिखे एक्सपर्ट्स को बुलाया जाता है कांस्टेंट की मदद के लिए लेकिन सोचिए की एक एक्सपर्ट को ही सवाल का जवाब न पता हो । सीजन 11 में 18 अक्टूबर के एक एपिसोड में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी कंटेस्टेंट की एक्सपर्ट की राय वाली लाइफलाइन भी काम नहीं आ पायी। हम आपको बताते है की आखिर ऐसा क्या सवाल था जिसका जवाब एक्सपर्ट तक नही दे पाए ।

पूरा वाक्ये दरअसल यह था, की छत्तीसगढ़ से आए कंटेस्टेंट नाम जालिम साय 6.40 लाख रुपये पर खेल रहे थे लेकिन एक सवाल जो कि बॉलीवुड से जुड़ा हुआ था उसका का जवाब न आने पर उन्होंने एक्सपर्ट राय लाइफलाइन का इस्तेमाल किया , पर एक्सपर्ट वरिष्ट पत्रकार राहुल देव भी इस सवाल का जवाब देने में नाकामयाब हो गए ।
आखिर वो क्या सवाल था,आईये हम बताते है-
कांस्टेंट से यह सवाल पूछा गया की – सबसे ज्यादा फिल्मी गाने लिखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किस गीतकार के नाम हैं? उसके साथ चार आप्शन दिए गए थे
a.)गुलजार b.) जावेद अख्तर
c). समीर
d.) अंजान
जब कांस्टेंट को ये सवाल का जवाब नहीं आया क्यूकी उन्हें समीर और अंजान में कन्फुजियन हो रही थी तो उन्होंने एक्सपर्ट लाइफलाइन का इस्तेमाल किया , लेकिन जब राहुल देव से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की मुझे डर लगता है क्यूकी ये मनोरंजन विषय पर है , पहले तो उन्होंने जालिम को कहा की उनके हिसाब से सही जवाब गुलज़ार हो सकता है।

कांस्टेंट ज़ालिम को भी लगा कि गुलज़ार ही सही जवाब होगा लेकिन आखिर में एक्सपर्ट ने उन्हें खेल को क्विट करने की सलाह दी और कहा कि आगे का खेल उन्हें छोड़ देना चाहिए क्यूकी उन्हें खुद अपने जवाब पर पूरा विश्वास नही था ।
एक्सपर्ट की बात मानते हुए कांस्टेंट ने महज 6.40 लाख रूपए पर खेल छोड़ दिया , गेम क्विट करने के बाद पता चला कि सवाल का सही जवाब आप्शन बी – ‘समीर’ था।