उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुई मु’ठभे’ड़ के दौरान 8 पुलिसकर्मी श’हीद हो गए. जिसके बाद से आ’रोपी विकास दुबे अभी तक फ’रार चल रहा है. वही इस मामले में पुलिस की तलाशी भी तेज़ हो गयी है लेकिन पुलिस को विकास दुबे को लेकर कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लग पायी है.

लेकिन पुलिस ने इस मा’मले में विकास दुबे का साथ देने वाले कुछ साथियों पर अपनी पकड़ बनाई है. दरअसल पुलिस ने विकास दुबे को भागने और पुलिस की लोकेशन की जानकारी देने के आ’रोप में विकास दुबे की बहु, पडोसी और उसकी नौकरानी को गि’रफ्तार किया है साथ ही उसका दाहिना हाथ कहे जाने वाले अमर दुबे को भी मु’ठभे’ड़ के दौरान मा’र गिराया है.

इसके अलावा पुलिस ने फरीदाबाद के एक होटल में विकास दुबे के छिपे होने की खबर के बाद द’बिश दी और इस दौरान पुलिस ने उसके साथी को कुछ हथि’यारों के साथ ध’रा गया. वही पुलिस की टीमे UP के अलावा अन्य राज्यों में भी उनको पकड़ने के लिए छापे’मारी कर रही है.
गौरतलब है विकास दुबे ने अंधे’रे का फायदा उठा कर पुलिस के ऊपर ह’मला किया था जिसमें पुलिसक’र्मी श’हीद हो गए और तभी से विकास दुबे फ’रार चल रहा है. वही पुलिस ने अभी तक उसके कई साथियों को अपनी गि’रफ्त में लिया है वही द’र्जनों पुलिसवालों को लाइन हा’जिर किया गया है.