बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच वि’वाद बढ़ता ही जा रहा है. सुशांत सिंह को लेकर छिड़ी जु’बानी जं’ग अब बहुत आ’गे बढ़ चुकी है. शिवसेना ने कंगना के मुंबई के पाली हिल स्थित उनके ऑफिस पर बीएमसी द्वारा अ’वैध बताते हुए तो’ड़फो’ड़ शुरू करवा दी थी, जिसके बाद देशभर से लोग कंगना के स’मर्थन में आ रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें बीएमसी की का’र्रवाई के बाद लोग जमकर शिवसेना सरकार को घे’र रहे हैं. इसी बीच सोनम कपूर ने अपनी प्र’तिक्रिया देते हुए ट्वीट कर लिखा कि ‘आंख के बदले आंख से तो पूरी दुनिया अं’धी ही हो जाएगी.’

दरअसल सोनम कपूर ने ये रीट्वीट दीया मिर्जा के ट्वीट पर किया. दीया ने लिखा था कि ‘कंगना के ऑफिस में तो’ड़फो’ड़ की निं’दा करती हूं. रिया के खिलाफ उ’त्पी’ड़न और दु’र्व्यव’हार की निं’दा करती हूं. मैं यहां किसी का प’क्ष नहीं ले रही हूं, जो सही है उस पर अपनी बात रख रही हूं. याद रखें कि ऐसा आपके साथ भी हो सकता है.’

गौरतलब है कि सोनम कपूर के इस ट्वीट के बाद कंगना सोनम से भि’ड़ गई और उन्होंने सोनम को ब’ड़ा जवाब दिया. कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘माफि’या बिं’बो ने अचानक मेरे घर की त्रा’सदी के माध्यम से रिया जी के लिए न्या’य मांगना शुरू कर दिया है. मेरी ल’ड़ाई लोगों के लिए है. मेरे सं’घर्षों की तुलना किसी स्मॉल टाइम ड्र’गी से न करें, जो अपने दम पर स्टार बने शख्स के टुकड़ों पर पल रही थी. ऐसा करना बंद करें.’

कंगना ने इस तरह सोनम पर निशा’ना साधा क्योंकि वो सुशांत मामले में आरो’पी रिया का स’मर्थन कर रही थी.