सुशांत की मौ’त मामले में अब ड्र’ग एं’ग’ल के अलावा और भी कई नए मोड़ आ गए है. इस मामले में राजनीति भी तेज़ होती जा रही है. पिछले दिनों से शिवसेना सांसद संजय राउत और कंगना रनौत के बीच जु’बा’नी जं’’ग थमने का नाम नहीं ले रही है. कंगना रनौत ने मुंबई को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मुंबई POK की तरह होता जा रहा है. जिसके बाद संजय राउत ने कंग’ना र’नौत को लेकर आ’प’त्तिज’न’क टिपण्णी की थी.

कंग’ना रनौ’त ने संजय राउत को मु’हंतो’ड़ जवाब दिया था. अब इस मामले में एक और नया मोड़ आ गया है. जब संजय राउत से इससे मुद्दे पर सवाल किया गया की कंगना का दफ्तर क्यों तोडा गया? तो संजय राउत ने एक रिपोर्टर को ये जवाब दिया की उन्हें नहीं पता है ये बीएमसी से पूछों जाकर या फिर बीएमसी के कमिश्नर से पता करें. इसमें शिवसेना का कोई हाँथ नहीं है.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कंग’ना को ह’रा’म’खो’र लड़की तक कह दिया है और उनको मुंबई आने को लेकर भी चे’ता’व’नी दी गई है. शिवसेना ने कंग’ना के ऑफिस को गि’रा दिया है. जिसके बाद कंग’ना ने शिवसेना और उद्धव पर ह’म’ला बोल दिया है. कंगना ने ट्वीट के जरिये शिव से’ना को सोनिया की से’ना और उद्धव को वं’श’वा’द का नमूना बताया है.