राजस्थान कांग्रेस में जारी महाभारत में अब ज्योतिरादित्य सिंधिया की एंट्री हो गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया अब खुलकर अपने दोस्त सचिन पायलट के समर्थन में उतर आये हैं. सिंधिया ने सचिन पायलट की नाराजगी को जायज बताते हुए कहा कि कांग्रेस में टैलेंट की कद्र नहीं है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट मे बहुत करीबी दोस्ती है. अब ऐसा लग रहा है कि सिंधिया कार्ड खेल कर भाजपा पायलट को साधने की तैयारी में है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सचिन पायलट के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सचिन पायलट को भी राजस्थान सीएम द्वारा साइडलाइन और सताया जाता देख दुखी हूं. यह दिखाता है कि कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता की कद्र नहीं है.’ ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस ट्वीट ने कांग्रेस में हडकंप मचा दिया है. भाजपा बिना कुछ कहे सिंधिया को आगे कर ये दिखाने की कोशिश में है कि कांग्रेस में उपेक्षा के शिकार प्रतिभावान नेताओं के लिए भाजपा में सही और बड़ी भूमिका है. ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये ट्वीट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

पायलट की नाराजगी ATS के नोटिस के बाद और बढ़ गई. गहलोत सरकार गिराने की साजिश को लेकर आ’तंकवा’द निरोधी दस्ते ने सचिन पायलट को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया. सचिन पायलट ने इसे अपने अपमान के तौर पर लिया और उन्होंने कांग्रेस पर दवाब बनाने और सबक सिखाने के लिए भाजपा नेताओं से बात करनी शुरू कर दी है. पायलट किसी भी कांग्रेसी नेता का फोन नहीं उठा रहे हैं. कपिल सिब्बल के ट्वीट कर बता दिया कि कांग्रेस में स्थिति कितनी गंभीर है.