रांची:ओपनर रोहित शर्मा (212) ने रांची में अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है। उन्होंने रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 249 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया। इस दौरान हिटमैन नाम से मशहूर रोहित ने 28 चौके और 5 छक्के लगाए। यह पहला मौका है, जब रोहित ने टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा है, जबकि तीसरी बार वह 150 से अधकि रन बनाने में कामयाब हुए ।

महज 39 रनों के टीम स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद रोहित ने अजिंक्य राहाणे के साथ बेजोड़ बैटिंग शुरू की और 86वीं गेंद पर चौके के साथ हाफ सेंचुरी पूरी की, जबकि सेंचुरी के लिए उन्होंने 130 गेंदों का सामना किया था। उनका शतक पहले दिन ही बन गया था, लेकिन तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खराब रोशनी की वजह से तय समय पर पूरा नही हुआ तो ओपनर रोहित (नाबाद 117 रन) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 83 रन) क्रीज पर थे।
रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ है जिन्होंने टेस्ट सीरीज में दो बार 150 या उससे ज्यादा रन स्कोर किये है। ऐसा करने वाले वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले भारतीय बल्लेबाज़ है।

इस टेस्ट सीरीज में यह रोहित का तीसरा शतक है। उन्होंने अजहरुद्दीन के 388 रनों के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा दिया । वह इस टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन, सबसे अधिक 3 शतक, सबसे अधिक चौके 62 और सबसे अधिक 19 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।