देश में इस समय कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. भारत में अब कोरोना के मरीजों की संख्या ने 2 लाख का आंकडा पार कर दिया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें एक के बाद एक करके इस महामारी से बचने के लिए कदम उठा रही हैं लेकिन अब हालात हर बिगड़ते जा रहे हैं. देश में अब लॉकडाउन 5 लागू हो चुका है जोकि 1 जून से 30 जून तक जारी रहेगा. लॉकडाउन की वजह से सारे कामकाज बंद रहे हैं और आवाजाही बंद थी हालाँकि सरकार ने अब काफी रियायत दी है.

जानकारी के लिए बता दें लॉकडाउन के बीच सरकार के साथ बैंक और बड़ी कंपनियां एक के बाद एक बड़े कदम उठा रही हैं. इसी बीच एक प्राइवेट बैंक को लेकर बड़ी खबर आ रही है जिसे जानने के बाद ग्राहकों को बड़ा झटका लग सकता है. जी हाँ ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए जमा खाते पर ब्याज दर 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है.
ICICI द्वारा की गयी कटौती आज यानी कि 3 जून से लागू हो जायेंगी. वहीँ आईसीआईसीआई बैंक ने 50 लाख रूपये से कम की सभी जमाओं पर ब्याज दर को मौजूदा 3.25 फीसदी से घटाकर 3 ही कर दिया है. वहीँ 50 लाख या उससे अधिक राशि की जमा पर भी ब्याज 3.75 फीसदी से घटाकर 3.50 फीसदी कर दिया है.

गौरतलब है कि बैंकों द्वारा उठाये जा रहे इस कदम के पीछे ये भी वजह है कि बैंकों में नगदी काफी उपलब्ध है. लॉकडाउन के कारण कर्ज की मांग कमजोर रही है. इससे बैंक में संपत्ति-देनदारी का असंतुलन पैदा हो गया और बैंक ग्राहकों की जमा पर ब्याज भुगतान का दवाब बढ़ गया है इसी वजह से सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने मई में खुदरा सावधि जमा तथा परिपक्क होने वाली जमा के नवीनीकरण के चलते ब्याज की दरों में 0.40 % की कमी कर दी थी.