रोज़ कि तरह हम आज भी आपके लिए कुछ मज़ेदार और फनी चुटकुले क लेकर आये हैं ताकि इस टेंशन और सस्ट्रेस्ड भरी लाइफ में आपको कम से कम दो पल तो ख़ुशी और हँसी के मिले जिससे आपके चेहरे की मुस्कराहट बनी रही और स्वास्थ भी अच्छा रहे । तो आयिए देखते है आप लोगों को लिए कुछ मज़ेदार और गुदगुदाने वाले चुटकुले और जोक्स ।
पुलिस इंस्पेक्टर ने (चोर से कहा) – तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए थे ?
.
.
चोर बोला – सर, चोरी तो मैंने पहली बार में ही अपनी बीवी के लिए एक ड्रेस चुराकर कर ली थी ,
पर बाकी दो बार तो मुझे सिर्फ उसे बदलने को जाना पड़ा

एक औरत ने दूसरी औरत से बोली – मेरे पति मुझे बहुत
प्यार करते हैं. कहते हैं तुम ही सात जन्मों तक मेरी पत्नी रहोगी.
दूसरी औरत बोली- ये सब मर्द ऐसे ही होते हैं,
सातवें जन्म से आगे के लिए किसी और को बोल रखा होगा

जो हमेशा हंसता रहता हैं उसको – ‘Has Mukh’
कहते हैं ,
और जिसका हसना हमेशा के लिए बंद हो जाता हो तो ,
उसको ‘Hus band’ कहते हैं
