टीम इंडिया के सालामी बल्लेबाज़ और भारतीय टीम में पूर्व कप्तान रह चुके महेन्द्र सिंह धोनी काफी समय से टीम से दूर रह रहे है. आखिरी वर्ल्ड कप में उन्होंने संन्यास लेने का ऐलान भी किया था, और तब से वह किसी भी मैच में दिखाई नहीं दिए हैं. उनके सन्यास लेने की बहुत सी बाते हो रही थी. लेकिन आज हम यहाँ बताएँगे आपको धोनी की बेटी के बारे में.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जीवा मलयालम भाषा में एक कृष्ण भजन गा रही हैं. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. जीवा धोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैंस ने लिखा जीवा को भी अपने पिता की तरह ही सिंगिंग टैलेंट मिला है. बता दें कि इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह ‘जब कोई बात बिगड़’ जाए गाना गा रहे थे. यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आया था.
आपको बता दें की जीवा धोनी काफी फेमस हैं. हमेशा स्टेडियम में भी वह बाकी क्रिकेटर्स के साथ भी मस्ती करती दिखाई देती हैं. जब धोनी स्टेडियम में खेलने जाते हैं तो अपने पापा का भी उत्साह बढ़ाते हुए भी नज़र आती हैं.