एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के नि’धन के बाद कंगना रनौत ने नेपो’टिजम को लेकर हल्ला बोल दिया है साथ ही कई बड़े लोगो के नाम भी लिए है. जिसकी वजह से अब कंगना एक बार सुर्ख़ियों में आ गयी है. जहाँ कंगना ने सुशांत की मौ’त के बाद कई चौका’ने वाले खुलासे किये वही उन्होंने नेपोटि’जम को लेकर बड़े बड़े लोगो की पोल भी खोल दी है.

जिसके बाद अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता को ब’यान द’र्ज करवाने के लिए बुलाया था. जिसके लिए वो अंबोली पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं. साथ ही पुलिस सुशांत के सुसा’इड मामले में उनसे पूछताछ भी करेगी. बता दें बीते कुछ दिनों से करण जौहर को लगातार इस मामले में ट्रो’ल किया जा रहा है. वही अब सुशांत के कजिन ने भी इस मामले में करण जौहर से भी पूछताछ की बात कही है. उनके मुताबिक सिर्फ धर्मा प्रोडक्शन्स के सीईओ नहीं बल्कि धर्मा प्रोडक्शन्स के मालिक करण जौहर से भी पूछताछ की जानी चाहिए.

इसके अलावा करण जौहर से पूछताछ न करने को लेकर इस मामले में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी गु’स्सा जाहिर किया था. जिसके बाद से ही इस मामले में लगातार नए नए मो’ड़ आ रहे है. अब देखना ये है कि सुशांत सु’साइड मामले में पुलिस को कोई अहम जानकारी मिलती है या नहीं. साथ ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग हर दिन की जा रही है.