आईपीएल 2020 के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कुछ दिन पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के लिस्ट जारी की थी. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया. जिसमें सैम बिलिंग्स, डेविड विली, मोहित शर्मा, चैतन्य बिश्नोई और स्कॉट कुगलेइजन का नाम शामिल है. आइये जानते हैं इस टीम के सैलरी के बारे में.

19 खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग ने रिटेन किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सभी रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सैलेरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 15 करोड़ की राशि दी जा रही है.आपको बता दें कि धोनी के संन्यास को लेकर बहुत सारी बातें की जा रही थी, और यह भी बताया जा रहा था कि धोनी आईपीएल में किसी और टीम के साथ खेलेंगे. अब CSK ने लिस्ट जारी कर दी हैं तो देखना होगा धोनी क्या कमाल करते है इस बार.

सुरेश रैना को 11 करोड़, केदार जाधव को 7.8 करोड़, रविंद्र जडेजा को 7 करोड़, ड्वेन ब्रावो को 6.4 करोड़, शेन वाटसन को 4 करोड़ की राशि दी जाती है. केदार जाधव को जो भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं रविंद्र जडेजा से ज्यादा सैलरी मिलती है. केदार जाधव को 7.8 करोड़ की मोटी रकम दी जाती है. जबकि रविंद्र जडेजा को 7 करोड़ ही मिलते हैं जो चौंकाने वाला है.