पाकिस्तानी खिलाड़ी में भगवान का नाम लेना भी पाप माना जाता हैं. अगर उनमें से कोई खिलाड़ी अगर शिव का नाम ले लें तो सोचिये क्या हो सकता हैं. कुछ ऐसा ही एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया हैं. उन्होंने शिव की आराधना भी की हैं, साथ ही साथ महाशिवरात्रि मनाते हुए वीडियो भी शेयर किया हैं. आइये आपको बतातें हैं उस क्रिकेटर का नाम जिसने महाशिवरात्रि मनाकर वीडियो शेयर किया हैं.

आपको बता दें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया हाल ही में धार्मिक भेदभाव की खबरों के बाद से चर्चा में आए. उन्होंने अपने देश के साथी खिलाड़ियों सहित पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड पर भेदभाव का आरोप लगाया था. दानिश कनेरिया ने कराची में महाशिवरात्रि मनाई. वो कराची के श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन के लिए गए और इसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
On the auspicious occasion of #Mahashivratri, had darshan at Shri Ratneshwar Mahadev Temple in Karachi. May Bhagwan Mahadev bless you all with happiness. #HarHarMahadev pic.twitter.com/nFkSDA9SfR
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) February 21, 2020
वीडियो शेयर करते हुए दानिश कनेरिया ने लिखा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर कराची स्थित श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किया. भगवान महादेव आप सभी को खुशियां प्रदान करें- हर हर महादेव. कनेरिया 2012 से स्पॉट फिक्सिंग के कारण आजीवन प्रतिबंध झेल रहे हैं.