कानपुर गो’लीकांड का कु’ख्या’त अ’पराधी विकास दुबे जो पिछले करीब के हफ्ते से फरार था. उसको कल मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर से ग्रि’फ्तार कर लिया गया था. उसके बाद विकास दुबे को उत्तर प्रदेश के STF को सौंप दिया गया था. उसको कल रात यूपी STF लेकर कानपुर आ रही थी. लेकिन बीच रास्ते में विकास दुबे ने एक बार फिर से पुलिस को गच्चा देते हुए भागने की कोशिश की लेकिन इस बार वो भागते टाइम पुलिस की पिस्तौल से फा’यरिंग की जिसके बाद पुलिस ने अपने को बचाव के लिए उसपर फा’यरिं’ग की और उसको मा’र गिराया.

जानकारी के लिए बता दें विकास दुबे के एन’का’उंटर के बाद मध्यप्रदेश पुलिस के एक पुलि’सकर्मी ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल विकास दुबे पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मीडिया के सामने चिल्लाया था कि मैं विकास दुबे हूँ कानपुर वाला, जिसके बाद पुलिसकर्मी में उसे कं’टाप जड़ दिया.
अब उस पुलिसकर्मी ने विकास दुबे को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि पकड़ने के बाद भी विकास दुबे पूरी हेंकड़ी दिखा रहा था. उसने पुलिसकर्मियों को धमकी दी.

‘हमने उसे महाकाल चौकी से हिरासत में लिया और फिर थाने ले आए. यहां वह बहुत गुस्से में था. हमसे कहने लगा कि अगर मैं उत्तर प्रदेश में होता तो तुम्हारे घरों में आ’ग लगवा देता, तुम्हारे हाथ-पैर क;टवा देता. बर्बा’द कर देता. मैंने उसे हथकड़ी लगा रखी थी, इसलिए मुझ पर वह ज्यादा गुस्सा कर रहा था. उसे गाड़ी में बैठाने के लिए ले जा रहे थे, तो उसने अपशब्द कहना शुरू कर दिए. जिसके बाद कांस्टेबल विजय दुबे ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. जब विजय को विकास के एनकाउंटर की खबर मिली है तो उन्होंने चैन की सांस ली है.