पीएम मोदी आज सुबह सुबह अचानक लेह पहुंचे और सबको चौंका दिया. वो सीधे लेह के नीमू स्थित फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे और जवानों से मुलाक़ात की. उनके साथ इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत भी मौजूद रहे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेना, वायुसेना के अधिकारियों ने जमीनी हकीकत की जानकारी दी और तैयारियों से अवगत कराया. लेकिन कांग्रेस ने पीएम मोदी की इस यात्रा को भी तंज कसने और राजनीति करने का मौका बना लिया.

कांग्रेस ने मनीष तिवारी ने पीएम मोदी की लेह यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि जब इंदिरा गाँधी लेह गई थी तब पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया था. अब देखते हैं वो (पीएम मोदी) क्या करते हैं? इस ट्वीट के साथ उन्होंने इंदिरा गाँधी के लेह दौरे की तस्वीर भी पोस्ट की जिसे कुछ हफ्ते पहले तक कांग्रेसी गलवान वैली बता कर शेयर कर रहे थे.

लेकिन मनीष तिवारी का ये तंजनुमा ट्वीट लोगों को पसंद नहीं आया. लोगों ने मनीष तिवारी को ट्रोल कर दिया.


