उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर कोई न कोई कदम आये दिन उठाते रहते हैं. फिर चाहे वो गरीबों को लेकर हो या फिर मजदूरों को लेकर सब का ध्यान योगी रखते हैं. अबकी योगी ने MSME और लघु उद्योग वालों को ध्यान में रखते हुए उन लोगों को लोन का वितरण किया हैं.

ऐसा ही कुछ इस बार योगी ने राज्य के ऑनलाइन लोन फेयर में MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र से जुड़े लोगों को चेक सौंपे. सीएम योगी ने कहा कि ‘MSME विभाग राज्य स्तरीय बैंकर कमेटी के साथ संवाद बनाकर 56,754 लाभार्थियों को 202 करोड़ रुपये का लोन वितरण एक साथ कर रहे है.’
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘इस कार्यक्रम के तहत लगभग 36,000 व्यापारियों को 1,600-2,000 करोड़ रुपये का ऋण मिलेगा. उन्होंने कहा कि MSME सेक्टर में यूपी में अपार संभावनाएं हैं. काफी तादाद में रोजगार सृ’जन होगा. करीब 2 लाख लोगों को नए रोजगार से जोड़ा जा सकता है.’
ऑनलाइन लोन मेला का शुभारंभ… https://t.co/Ej1c6hTBdV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 14, 2020
सीएम योगी ने कहा कि ‘राज्य में करीब 25 लाख प्रवासी मजदूर आएंगे और जो प्रवासी मजदूरो प्रदेश में आयेंगे वो इसका पूरा लाभ उठा सकेंगे. हमारे पास अब तक लगभग 12 लाख प्रवासी मजदूर आ चुके हैं, 10 लाख प्रवासी मजदूर अभी और आने वाले हैं. इनमें ड्राइवर, प्लंबर, टेलर, अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले बहुत अच्छे कौशल के लोग हैं.

सीएम ने आगे कहा कि ‘उत्तर प्रदेश सरकार मनरेगा के तहत रोजगार देने में सभी प्रदेशों में सबसे आगे हैं उत्तर प्रदेश और हमारी कोशिश रहेगी कि हम और भी जितना मजदूरों को रोजगार दे सकें. योगी ने बताया कि कल तक हम प्रतिदिन 25 लाख लोगों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार दे रहे थे. मेरा अनुमान है कि इस महीने के अंत तक हम इसे 50 लाख तक लेकर जाएंगे.’