लॉकडाउन 3.0 कल ख’त्म हो जायेगा. जिसके बाद सोमवार से लॉकडाउन 4 शुरू हो जायेगा. जिसके लिए केंद्र सरकार ने कहा है कि इस बार लॉकडाउन 4 नए रंगरूप वाला होगा. जिसके लिए सरकार की तरफ से नयी गाइड लाइन्स बनाई जा रही है. जिसे सरकार जल्द ही जारी करने वाली है. इसी के बीच UP के CM योगी आदित्यनाथ भी सरकार की गाइड लाइन्स का इंतजार कर रहे है. जिसके बाद वो UP में उसी के हि’साब से अपनी गाइड लाइन्स जारी करेंगे.

लेकिन CM योगी ने यह स्प’ष्ट कर दिया है कि UP में में सरकार की तरफ से कोई छू’ट नहीं दी जाएगी बल्कि लॉकडाउन और स’ख्त होगा. अगर ज्यादा राहत दी जाती है तो कम्यु’निटी स्प्रे’ड का खत’रा बढ़ेगा. बता दें CM योग ने एक चैनल के माध्यम से यह स्प’ष्ट करते हुए कहा कि उन लोगों ने चौथे चरण के लॉकडाउन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब केंद्र सरकार की ओर से गाइडलाइन आने का इंतजार किया जा रहा है. योगी ने कहा कि यूपी में भारी संख्या में प्रवासी श्र’मिक आ रहे हैं. ऐसे में अगर लॉकडाउन में छू’ट दी गई तो यूपी की स्थि’ति गं’भीर हो सकती है और यहां कम्युनि’टी स्प्रे’ड हो सकता है. योगी ने स्प’ष्ट कहा है कि यूपी में कोई ढी’ल नहीं दी जाएगी.

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अब अगर कोई भी मजदूर पैदल चलकर या ट्रकों में भर कर आता दिखा तो इसकी जवाबदे’ही जिला प्रशा’सन की होगी. उन्होंने कहा कि वह बार-बार कह रहे हैं कि कोई भी श्र’मिक पैदल न चले. जाहिर है UP में लॉकडाउन को लेकर स’ख्ती व’र्ती जा रही है. जिसके बीच यदि किसी भी तरह की कोई लाप’रवाही की जाती है तो उसके लिए जवाब’देही जिलाधि’कारी की होगी.