देश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. हर दिन 15 हजार मामले सामने आने के बाद अब कोरोना के नए मामलों में और तेजी आई है. जिसके चलते सरकारों की नींद उड़ी हुई है. पिछले 24 घंटे में करीब 17 हजार नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 4 लाख 85 हजार के पार हो गयी गई है. अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में भारत के लिए काफी मुश्किल हो सकती है. इसी बीच सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आ रही है.

जानकारी के लिए बता दें सीबीएसई की 10वीं 12वीं की बची हुई के एग्जाम को को रद्द करने का फैसला आया था. अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया है कि 10वीं औ 12वीं की परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जायेगा.
सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद सीबीएसई ने बड़ी बात कही है जिसे जानने के बाद छात्र छात्राएं ख़ुशी से झूम उठेंगे. सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि बिना परीक्षा के बच्चों को मार्क्स कैसे दिए जायेंगे इसके बारे में भी हलफनामा दिया है. सीबीएसई के बच्चों को अब ये खुशखबरी है कि वो बिना परीक्षा दिए ही पास हो जायेंगे और 15 जुलाई तक सभी का रिजल्ट आ जायेगा.

सीबीएसई ने दिए गये हलफनामे में बताया है कि 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को मार्क्स देने के लिए उन्होंने एक फार्मूला तैयार किया है, जिसके अंतर्गत जिन छात्रों ने 3 से ज्यादा परिक्षयाएं दी हैं तो उन्हें बेस्ट ऑफ़ 3 के एवरेज से बचे हुए विषयों के मार्क्स दे दिए जायेंगे. वहीँ जिन छात्रों ने 3 ही परीक्षाएं दी हैं उन्हें बेस्ट 2 के हिसाब से बचे हुए विषयों के नंबर दिए जायेंगे. वहीँ अगर जिन छात्रों ने केवल 1 या 2 ही परिक्षयाएं दी हैं तो उन्हें आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल के औसत पर नंबर दिए जायेंगे. इसी के साथ वकील ने भी पूछा कि सीबीएसई के 12वीं के बच्चों को दोबारा परीक्षा का मौका कब मिलेगा ये सभी स्पष्ट किया जाये.