सुशांत सिंह के’स में कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत में जुबा’नी जं’ग छिड़ गई थी. जिसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस को अ’वैध बताते हुए उसपर बुल्डो’जर चलवा दिया था. सरकार के इस कदम के बाद हर तरफ़ उनकी आ’लोचना हो रही है.

जानकारी के लिए बता दें कंगना रनौत ने बीएमसी द्वारा की गई इस का’र्रवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में अ’र्जी दाखिल की थी और ऑफिस पर की गई तो’ड़फोड़ का हर्जा’ना मांगा था. अब कोर्ट ने शिवसेना को बड़ा झटका देते हुए सांसद और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से जवा’ब दा’खिल करने को कहा है.

कंगना की अर्जी पर कोर्ट ने बीएमसी को भी तगड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने बीएमसी से कहा है कि इमारत को तोड़कर उसे छोड़ा नही जा सकता है. अब इस मामले में आगे की सुनवाई शुक्रवार से सुनवाई शुरू होगी.

गौरतलब है कि कोर्ट ने बीएमसी को फ’टकार लगाते हुए कहा है कि दफ़्तर का एक हिस्सा गिरा’या जा चुका है और बारिश की वजह से सुनवाई को टाला नही जा सकता है. कोर्ट ने शुक्रवार 25 सितंबर को 3 बजे सुनवाई का समय तय किया है. बेंच ने कहा है कि ”हम धव’स्त हो चुके घर को ऐसे ही नहीं छोड़ सकते हैं. आपको यहां पर ज्यादा समय चाहिए, लेकिन बाकी आप बहुत तेज हैं.” वहीं कोर्ट ने संजय राउत को जवाब तल’ब करने के आ’देश दिए हैं.