पिछले दिनों पीएम मोदी ने कोरोना और लॉकडाउन की वजह से डांवाडोल इकॉनमी को सहारा देने के लिए 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पॅकेज का ऐलान किया था. साथ ही उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘लोकल के लिए वोकल’ का मंत्र दिया. यानी कि स्वदेशी प्रोडक्ट का इस्तेमाल जिससे देश के छोटे से छोटे बिजनेस को सहारा मिल सके.
पीएम मोदी का ये लोकल के लिए वोकल आइडिया बॉलीवुड को भा गया. अब बॉलीवुड में पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत प्लान पर फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है. फिल्म का नाम रखा गया है ‘वाह ज़िन्दगी’. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है जिसे अपना स्वदेशी सामान बनाने और बेचने के लिए विदेशी सामान के साथ बाजार में भारी मुकाबला करना पड़ता है.

बताया जा रहा है कि इसमें संजय मिश्रा और विजय राज जैसे धुरंधर एक्टर मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे. वाह इंडिया’ का डायरेक्शन दिनेश सिंह यादव करेंगे. अशोक चौधरी इस फिल्म को प्रड्यूसर करेंगे. फिल्म की थीम मुख्य रूप से मेक इन इंडिया के इर्द-गिर्द घूमेगी. इस फिल्म का बेसब्री से सभी को इंतज़ार रहेगा.