IPL 2020 के लिए गुरुवार को कोलकाता में हुई नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों पर बोली लगी. फ्रैंचाइजी अपनी जरूरत के हिसाब से बल्लेबाज-गेंदबाज-विकेटकीपर और ऑलराउंडर चुना, इन्हीं में से एक हैं ऑलराउंडर खिलाड़ी चाइल्ड ऐक्टर रह चुका है. मुंबई इंडियंस का यह खिलाड़ी एक फिल्म में चाइल्ड ऐक्टर के रूप में भी काफी नाम कमा चूका हैं. आइये जानते हैं इस खिलाड़ी का नाम.

इस क्रिकेटर का नाम हैं दिग्विजय देशमुख. दिग्विजय को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रूपये में खरीदा. क्रिकेट में करियर बनाने से पहले दिग्विजय फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. उन्होंने 2013 में आई हिन्दी फिल्म काई पो चे में काम किया था. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, अमित साध, राजकुमार राव आदि ने काम किया था. 21 वर्षीय देशमुख ने महाराष्ट्र के लिए एक फर्स्ट क्लास और 7 टी20 मैच खेले हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 104 रन बनाए हैं और 15 विकेट लिए हैं.

दिग्विजय का जन्म 12 अप्रैल 1998 को महाराष्ट्र के बीड़ जिले में हुआ है. उन्होंने बीते साल अपने करियर की शुरुआत की और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 61 रन देकर छह विकेट लिए. फिल्म में भी उन्होंने युवा क्रिकेटर की भी भूमिका निभाई थी जो भारत के लिए खेलने का सपना देखता है, और आईपीएल में पहुंचना कहीं न कहीं उस सपने को पूरा करता है.