देशभर में कोरोना का क’हर हा’हाकार मचाये हुए है. जिसकी वजह से स्थि’ति काफी ज्यादा ख़राब हो चुकी है. वही सरकार ने कोरोना का’ल के दौरान ही एक ऐप बनाया था. जो इस वक्त सबसे ज्यादा डाउन लोड होने वाला पॉ’पुलर ऐप बन गया है. दरअसल सरकार की तरफ से आरो’ग्य सेतु ऐप बनाया गया था.

इस covid-19 ट्रै’किंग ऐप ने नया रिकॉ’र्ड बनाया है. बता दें सेंसर टावर की एक रिपोर्ट के अनुसार आ’रोग्य सेतु ऐप को अप्रैल में सबसे ज्यादा 80.8 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था. वहीं जुलाई तक इस ऐप को ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर कुल 127.6 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस तरह ये ऐप सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप बन गया है.

वही दूसरी तरफ आरो’ग्य सेतु ऐप ने दुनियाभर के covid-19 ट्रैकिं’ग ऐप को पीछे छोड़ दिया है. साथ ही ये ऐप भारत में चौथे नंबर पर है. दरअसल भारत में इस ऐप को 12.5 फीसदी आ’बादी ने ही डाउनलोड किया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, जर्मनी, भारत, इटली, पेरु, जापान, सऊदी अरब, फ्रांस, इंडोनेशिया, थाइलैंड, वियतनाम और फिलिपींस समेत 14 देशों में किए गए स’र्वे के मुताबिक 1.9 बिलियन की कुल आबादी में से सिर्फ 173 मिलियन ने ही सरकारों के द्वारा लॉन्च किए गए इन कोविड-19 ट्रैकिं’ग ऐप्स को डाउनलोड किया है. जाहिर है कोरोना का ख’तरा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में कोरोना पर लगा’म लगाने की जरूरत है साथ ही इसके इलाज के लिए जल्द से जल्द वैक्सी’न की भी जरूरत है.