भारत में विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है. लेकिन इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी कोई और हैं. दरअसल, गूगल इंडिया ने इस साल देश में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले इंवेंट्स और हस्तियों की लिस्ट जारी की. आइये जानते हैं उस खिलाड़ी का नाम जिसे इस साल सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया हैं.

इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह रहे. आपको बता दें कि युवराज सिंह देश की हस्तियों में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के मामले में विंग कमांडर अभिनंदन और स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बाद तीसरे स्थान पर रहे. टीम इंडिया को दो विश्व कप दिलाने वाले युवराज सिंह ने इस साल जून महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. विदेशी लीग में हिस्सा लेने के कारण उठाए इस कदम की वजह से उन्हे बहुत ज्यादा सर्च किया गया.

रोहित, विराट और धोनी देश की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली शख्सियतों में टॉप 10 में स्थान में भी जगह नहीं बना सके. भारत भले ही वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाया, लेकिन यह देश में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला इवेंट रहा.